Sunday, 24 October 2021

मेरे जीवन की दुर्गन्ध

मेरी राख़ को बिखरा देना किसी बागान में  

मेरे मरने के बाद किसी पौधे को जीवन मिले 

कि निकले उस पौधे पर कोई फूल 

जिसकी सुगंध में छिप जाये मेरे जीवन की दुर्गन्ध || 

#शिवदत्त_श्रोत्रिय